Tuesday, March 30, 2021

 हल्की-फुल्की सी है जिंदगी, बोझ तो "ख्वाइशों" का है !

दो तथ्य हमारे व्यक्तित्व को परिभाषित करते हैं !

पहला, हमारा धीरज जब हमारे पास कुछ ना हो !

दूसरा, हमारा व्यवहार जब हमारे पास सब कुछ हो !

Sunday, March 28, 2021

Tea or Wish

 Be "tea" or "wish"

"Color" should be absolutely "firm" ..
"Worry" or "mention"
"Relationships" should have "belonging".
 From the 'diamond' tester in     life ...
The "pain" tester is more important.

Thursday, March 25, 2021

Yes You Can

 If you are an entrepreneur, you know that your success cannot depend on the opinions of others. Like the wind, opinions change… like the weather, opinions change frequently. To succeed at any endeavor, you must stay the course… no matter what the cost! Here are some surefire tips to help you on your journey.

Friends who gives warm Heartt...

 Friend who gives warm heart to succor, he is the friend

Friend who drenches dry mind, friend is the same
Dear dissociated tired tired mind, that is the one who cares, friend is the same
Friend is the one who scares you with a glimpse of a teardrop.

Wednesday, March 24, 2021

Start from anywhere

 Just as there is never a shadow in the simmering water, in the same way there is no solution from the troubled mind.

Keep calm and see, all problems will be solved
Should be encouraging, just .. life can start from anywhere

Tour of Balmikinagar Bihar behind of Nepal ...

Tuesday, March 23, 2021

LOT OF EXAM

 Rein in the chariot of life Is very

On one's own
There is a lot of 'accusation'
This round of complaints
I would have stopped
I am
Looks like age is short and
There is a lot of 'exams'.

Monday, March 22, 2021

Happines depends on...

 Happiness depends on the circumstances, not on the money .. One child was happy to buy the balloon, the other one sold it and the third one burst it ..

Saturday, March 20, 2021

SIMPLICITY...

 Regardless of how many words you can decorate and send ideas to, if there is affection in the eyes, smile on the lips and simplicity and compassion in the heart, then all is in vain…. !!

The sense of compassion in itself is excellent ...!
In which there is love, love, ease and simplicity, it is certain that it will be the best …… !!

Friday, March 19, 2021

Those people who have very luck...

 Those people who have very happy luck, get time and understanding together

Because often time is not understood and when it is understood, time is out of hand
Almost all relationships break up due to too much explanation
So neither give clarification nor ask for 
Have a nice and happy day .

Thursday, March 18, 2021

Confidence is most....

 Confidence is the most beautiful morning of life, which makes our whole day beautiful.

IDEAL WAY TO.......

 We spend all our time waiting for some ideal way to find us..

But we forget that by walking the road, we are made not to wait…
So keep going .... 
If you get a chance to keep someone happy, do not leave…
Angels are people who take care of the happiness of others .....

Wednesday, March 17, 2021

छात्रवृत्ति वित्तीय सहायता का अति उत्कृष्ट स्रोत हैं

 


यदि आप कॉलेज में भाग लेने के लिए तैयार हो रहे हैं, तो मुझे यकीन है कि आप सोच रहे हैं कि आप पृथ्वी पर कैसे भुगतान करने जा रहे हैं। यहां तक ​​कि हाई स्कूल के छात्रों को स्नातक करना अधिक से अधिक बार यह पाया जाता है कि उन्हें अपने कॉलेज की शिक्षा में किसी तरह से योगदान करने की आवश्यकता है। चाहे आप छात्र ऋण ले रहे हों, छात्रवृत्ति या अनुदान के लिए आवेदन कर रहे हों, या कुछ प्रकार के कार्य अध्ययन कार्यक्रम के लिए प्रार्थना कर रहे हों, कुछ चीजें हैं जो आपको कॉलेज स्तर पर वित्तीय सहायता के बारे में जानने की आवश्यकता हैं।
सबसे पहले, वित्तीय सहायता एक मुश्किल जानवर हो सकती है। इस कारण से यह जल्दी लागू करने के लिए सबसे अच्छा है और वित्तीय सहायता कार्यालय को आपके द्वारा भेजे जाने वाले सभी चीज़ों का रिकॉर्ड रखें। सूचना युग ने चीजों को एक स्तर पर आसान बना दिया है और फिर भी अन्य स्तरों पर व्यक्तिगत कारक को समाप्त कर दिया है। हालांकि, यदि आप एक व्यक्तिगत कंप्यूटर के मालिक हैं, तो आप पाएंगे कि इंटरनेट वित्तीय सहायता और छात्रवृत्ति जानकारी के लिए एक उत्कृष्ट स्रोत है। जबकि सरकार वित्तीय सहायता संसाधनों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है, आपके लिए एक शिक्षा प्राप्त करने के कई अवसर हैं जो सरकारी धन के इर्द-गिर्द घूमते नहीं हैं। आपको बस उन्हें ढूंढने में समय बिताने की जरूरत है।

आपका स्थानीय समुदाय एक उत्कृष्ट संसाधन और शुरू करने के लिए एक अच्छी जगह है जब यह कॉलेज जाने की तैयारी करने वालों के लिए वित्तीय अवसरों की बात करता है। नागरिक संगठन और स्थानीय व्यवसाय होनहार छात्रों को छात्रवृत्ति देना पसंद करते हैं। इनमें से कई की विशिष्ट आवश्यकताएं हैं और आपको आवेदन करने से पहले योग्यताओं पर ध्यान देना चाहिए। छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से आपका समय और उस छात्रवृत्ति समिति को बर्बाद करने का कोई मतलब नहीं है, जिसके लिए आप योग्य नहीं हैं। छात्र ऋण के लिए छात्रवृत्ति बेहतर है, क्योंकि उन्हें चुकाने की आवश्यकता नहीं है। यह सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जिसे आपको कॉलेज के लिए वित्तीय सहायता मांगते समय समझना चाहिए। स्नातक होने के बाद पहले कई वर्षों के लिए आपकी आय के लिए ऋण हत्यारे हैं। कम ऋण आप अपनी शिक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। हालांकि वे उन लोगों के लिए हैं जो संभवतः उनके बिना एक शिक्षा का खर्च नहीं उठा सकते।
यदि आप स्थानीय स्तर पर जिस छात्रवृत्ति की उम्मीद कर रहे हैं, उसे नहीं पाते हैं, तो आपको उस काउंटी के साथ जांच करनी चाहिए जिसमें आप रहते हैं, आपका राज्य, और जिस स्कूल में आप जाने की योजना बनाते हैं। वित्तीय सहायता मिलने पर इनमें से प्रत्येक के लिए उत्कृष्ट संसाधन हैं। कॉलेज के भीतर आप उपस्थित होंगे, आपको अपने विभाग प्रमुख (अपने चुने हुए प्रमुख के लिए) से परामर्श करना चाहिए ताकि कोई छात्रवृत्ति उपलब्ध हो। आप छात्रवृत्ति की संख्या पर आश्चर्यचकित होंगे जिसके लिए आप अर्हता प्राप्त कर सकते हैं। लागू करने के लिए उन सभी के लिए आवेदन करें जो आप आवश्यकताओं को पूरा करते हैं। इन छात्रवृत्तियों के लिए प्रतिस्पर्धा अक्सर भयंकर होती है, लेकिन आपको कभी नहीं पता होता है कि आपके आवेदन पत्र में पैनल के सदस्यों में से एक की रुचि बढ़ सकती है या आप बस सबसे प्रभावशाली उम्मीदवार हो सकते हैं।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना याद रखें, सुनिश्चित करें कि आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज हैं, और आपने सटीकता और स्पष्टता के लिए सब कुछ जांचा और पुन: परीक्षण किया है। सुधार करने में समय लगता है और वे अक्सर आपके छात्रवृत्ति से सम्मानित होने और किसी अन्य छात्र को जाने वाले सम्मान में अंतर हो सकते हैं। वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने की बात आने पर छात्रवृत्ति अब तक का सबसे अच्छा मार्ग है लेकिन आपको सावधान रहना चाहिए कि आप अपने सभी अंडे एक टोकरी में नहीं रखते हैं। अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कई छात्रवृत्ति, कार्य-अध्ययन कार्यक्रम, अनुदान, और यदि आवश्यक हो तो ऋण के लिए प्रयास करें।

Sunday, March 14, 2021

भिखारी की नौकरी


रंजना सिलाई मशीन पर बैठी कपडे काट रही थी . साथ ही बड़बडाये जा रही थी . उफ़ ! ये कैची तो किसी काम की नहीं रही बित्ता भर कपडा काटने में ही उँगलियाँ दुखने लगी हैं .

पता नहीं वो सोहन ग्राइंडिंग वाला कहाँ चला गया . हर महीने आया करता था तो कालोनी भर के लोगों के चाकू कैंची पर धार चढ़ा जाता था , वो भी सिर्फ चंद पैसों में !

सोहन एक ग्राइंडिंग करने वाला यही कोई 20-25 साल का एक युवक था . बहुत ही मेहनती और मृदुभाषी .

चेहरे पे उसके हमेशा पसीने की बूंदें झिलमिलाती रहती लेकिन साथ ही मुस्कुराहट भी खिली रहती .

जब कभी वो कालोनी में आता तो किसी पेड़ के नीचे अपनी विशेष प्रकार की साइकिल को स्टैंड पर खड़ा करता , जिसमे एक पत्थर की ग्राइंडिंग व्हील लगी हुई थी . और सीट पे बैठ के पैडल चला के घुमते हुए पत्थर की व्हील पर रगड़ दे के चाक़ू और कैंचियों की धार तेज कर देता .

इसी बहाने कालोनी की महिलाएं वहाँ इकठ्ठा हो के आपस में बातें किया करती .

जब वो नाचती हुई ग्राइंडिंग व्हील पर कोई चाकू या कैंची रखता तो उससे फुलझड़ी की तरह चिंगारिया निकलती , जिसे बच्चे बड़े कौतूहल से देखा करते और आनन्दित भी होते .

फिर वो बड़े ध्यान से उलट पुलट कर चाकू को देखता और संतुष्ट हो के कहता , "लो मेमसाब ! इतनी अच्छी धार रखी है कि बिलकुल नए जैसा हो गया !

अगर कोई उसे 10 माँगने पर 5 रूपये ही दे देता तो भी वो बिना कोई प्रतिवाद किये चुपचाप जेब में रख लेता .

मैंने अपनी पाँच साल की बेटी मिनी को आवाज लगाई . "मिनी जा के पड़ोस वाली सरला आंटी से कैची तो मांग लाना  जरा" ! पता नहीं ये सोहन कितने दिन बाद कॉलोनी में आएगा .

थोड़ी देर बाद जब मिनी पड़ोस के घर से कैंची ले के लौटी तो उसने बताया कि उसने सोहन को अभी कॉलोनी में आया हुआ देखा है .

मैंने बिना समय गवाँये जल्दी से अपने बेकार पड़े सब्जी काटने वाले चाकुओं और कैंची को इकठ्ठा किया और बाहर निकल पड़ी .

बाहर जाके मैंने जो देखा वो मुझे आश्चर्य से भर देने वाला दृश्य था !!

क्या देखती हूँ कि सोहन अपनी ग्राइंडिंग वाली साइकिल के बजाय एक अपाहिज भिखारी की छोटी सी लकड़ी की ठेला गाडी को धकेल के ला रहा है , और उस पर बैठा हुआ भिखारी "भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा !" की आवाज लगाता जा रहा है .

उसके आगे पैसों से भरा हुआ कटोरा रखा हुआ है . और लोग उसमे पैसे डाल देते थे .

पास आने पर मैंने बड़ी उत्सुकता से सोहन से पूछा , "सोहन ये क्या ?
और तुम्हारी वो ग्राइंडिंग वाली साइकिल ??

सोहन ने थोड़ा पास आके धीमे से फुसफुसाते हुए स्वर में कहा , "मेमसाब ! सारे दिन चाकू कैंची तेज करके मुझे मुश्किल से सत्तर अस्सी रुपये मिलते थे .

जब कि ये भिखारी अपना ठेला खींचने का ही मुझे डेढ़ सौ दे देता है ! इसलिए मैंने अपना पुराना वाला काम बंद कर दिया .मैं हैरत से सोहन को दूर तक भिखारी की ठेला गाडी ले जाते देखती रही ! और सोचती रही , एक अच्छा भला इंसान जो कल तक किसी सृजनात्मक कार्य से जुड़ा हुआ समाज को अपना योगदान दे रहा था आज हमारी ही सामाजिक व्यवस्था द्वारा भ्रष्ट कर दिया गया !

हम अनायास एक भिखारी को तो उसकी आवश्यकता से अधिक पैसे दे डालते हैं , लेकिन एक मेहनतकश इन्सान को उसके श्रम का वह यथोचित मूल्य भी देने में संकोच करने लगते हैं !

उससे मोल भाव करते हैं . यदि हम हुनरमंद और मेहनतकशों को उनके श्रम का सही मूल्य चुकाएँ तो समाज में उसके श्रम की उपयोगिता बनी रहे . उसकी खुद्दारी और हमारी मानवता दोनों शर्मिंदा होने से बच जाएँ ! !

Friday, March 12, 2021

Someone have water........

 As fixed

He keeps that story
Someone have guns for the birds, someone have water for the birds ……

If you are an engineer.....

 No matter how big the problem is, nothing can spoil you if you are an engineer….

Thursday, March 11, 2021

Those who died.....

 Those who died when they were dead, they must have seen life too…

Tuesday, March 9, 2021

Sometimes bad things......

 Sometimes bad things also need to happen in life…!

So that you get inspired and change and go ahead too .... !!
What is the connection of simplicity with eyesight ..!
Sharafat is seen when there is a curtain in my intention …… !!
Have a nice and happy day …… !!

Illiterate are not.......

 Illiterate are not those who cannot read and write, but illiterate are those who cannot understand the feelings of anyone….

Saturday, March 6, 2021

Talent Tragedy

 It is a shame without talent but talent tragedy without hard work ...

Friday, March 5, 2021

It's my *Pleasure*....


🙏 It's my *Pleasure*🙏
बहुत दिनो से *Pleasure* गाडी का उपयोग नही होने से, वह पडी पडी खराब होने जैसी स्थिति में पहुंच रही थी। 
विचार आया 
*Olx पे बेच दे*
Add डाला किमत *Rs 30000/-*
बहुत आफर आये 15 से 28 हजार तक। 
मुझे लगा यदि 28 मिल रहे तो, कोई 29-30 देगा भी।
एक का 29 का प्रस्ताव आया। 
उसे भी waiting में रखा।
एक सुबह काल आया, उसने कहा
*साहब नमस्कार 🙏 , आपकी गाडी का add देखा। पसंद भी आयी है। परंतु 30 जमाने का बहुत प्रयत्न किया, 24 ही इकठ्ठा कर पाया हूँ। बेटा इंजिनियरिंग के अंतिम वर्ष में है। बहुत मेहनत किया है उसने। कभी पैदल, कभी सायकल, कभी बस, कभी किसी के साथ। सोचा अंतिम वर्ष तो वह अपनी गाडी से ही जाये। आप कृपया Pleasure मुझे ही दिजीएगा। नयी गाडी दुगनी किमत से भी ज्यादा है। मेरी हैसियत से बहुत ज्यादा है। थोडा समय दिजीए। मै पैसो का इंतजाम करता हूँ। मोबाइल बेच कर कुछ रुपये मिलेंगें। परंतु हाथ जोड़कर कर निवेदन है साहब, Pleasure मुझे ही दिजीएगा।*

मैने औपचारिकता में मात्र *Ok* 👌 बोलकर फोन रख दिया। 
कुछ विचार मन में आये। 
वापस काल बैक किया और कहा *आप अपना मोबाइल मत बेचिए, कल सुबह केवल 24 हजार लेकर आईए,गाडी आप ही ले जाईए वह भी मात्र 24 में ही*
मेरे पास *29* का प्रस्ताव होने पर भी 24 में किसी अपरिचित व्यक्ति को मै *Pleasure* देने जा रहा था। 
सोचा उस परिवार में आज कितने *Pleasure* या आनंद का निर्माण हुआ होगा। 
कल उनके घर *Pleasure* आएगी। 
और मुझे ज्यादा नुकसान भी नहीं हो रहा था।
ईश्वर ने बहुत दिया है और सबसे बडा धन *समाधान* है जो कूट-कूटकर दिया है। 
अगली सुबह उसने कम से कम 6-7 बार फोन किया *साहब कितने बजे आऊ, आपका समय तो नही खराब होगा।पक्का लेने आऊं, बेटे को लेकर या अकेले आऊ। पर साहब *Pleasure* *गाडी किसी को और नही दिजीएगा।* 
वह 2000,500,200,100,50 के नोटों का संग्रह लेकर आया, साथ में बेटा भी था। ऐसा लगा, पता नही कहा कहा से निकाल कर या मांग कर या इकठ्ठा कर यह पैसे लाया है।  
एकदम आतुरता और कृतज्ञता से *Pleasure* को देख रहा था। मैने उसे दोनो चाबियां दी, कागज दिये। बेटा गाडी पर विनम्रतापूर्वक हाथ फेर रहा था। रुमाल निकास कर पोछ रहा था। 
उसनें पैसे गिनने कहा, मैने कहा *आप गिनकर ही लाये है, कोई दिक्कत नहीं।*
जब जाने लगे, तो मैने उन्हे 500 का एक नोट वापस करते कहाँ, *घर जाते मिठाई लेते जाएगा*। सोच यह थी कि कही तेल के पैसे है या नही। और यदि है तो मिठाई और तेल दोनो इसमें आ जायेंगें। 
आँखों में कृतज्ञता के आंसु लिये उसने हमसे विदा ली और अपनी *Pleasure* ले गया। जाते समय बहुत ही आतुरता और विनम्रता से झुककर अभिवादन किया। बार बार आभार व्यक्त किया।
हम लोग सहज भाव में कहते है *it's my pleasure*
परंतु आज *Pleasure* बेचते समय ही पता चला कि वास्तव में *Pleasure* होता क्या है। 
जीवन में कुछ व्यवहार करते समय नफा नुकसान नहीं देखना चाहिए। 
अपने माध्यम से किसी को क्या सचमें कुछ आनंद प्राप्त हुआ यह देखना भी होता है। 
करबद्ध निवेदन है कि ईश्वर ने आपको कुछ देने लायक बनाया हो या नही,
किसी एक व्यक्ति को सुख देने या खुशी देने लायक तो बनाया ही है। 
आज सब्जी वाली किसी बुजुर्ग महिला या पुरुष को अपनी ओर से केवल 5 या 10 रुपये अधिक देकर देखिएगा, 
वही *Pleasure* न आये तो कहना। 

*छोटी छोटी खुशियाँ बाँटे।*