समंदर खारा है तो खारा ही रहने दीजिए, उसमे शक्कर मिलाने की कोशिश मत कीजिए नुकसान आपका ही होगा..
क्योंकि जो आपको समझना नही चाहते उन्हें समझाने की कोशिश बेकार है़....!!
ये शिकायत ही तो है जो रिश्तों की सलामती का सुबूत देती है...!
खामोशियों को मैंने अक्सर रिश्तें तोड़ते देखा है.......!!
Nice lines
ReplyDelete